अलीगढ़, जून 1 -- फोटो... बारिश होते ही शक्ति नगर, गूलर रोड व नई बस्ती की पोखर खोलने के निर्देश 28 मोबाइल पम्पसैट, 31 पम्पिग स्टेशन, 07 जेट मशीनों को एक्टिव रखा जाएगा गूलर रोड, छर्रा अड्डा और शाहजमाल पंपिंग स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के साथ 50 एचपी के पंपसेट लगेंगे अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मानसून को देखते हुए नगर निगम ने जल निकासी को लेकर कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने चीफ इंजीनियर सुरेश चंद के साथ बैठक की, जिसमें जल निकासी को लेकर रोडमैप तैयार किया। नगर आयुक्त ने कहा कि पहले से ही तैयारी जल निकासी के लिए करनी होगी। बारिश के समय तैयारी काम नहीं आएगी। मोबाइल पंपसेट, पंपिंग स्टेशन, जेट मशीनों को सक्रिय रखने के साथ पोखरों को बारिश में तत्काल खोलने के निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने चार्ज सं...