बगहा, अक्टूबर 5 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। रात और दिन हुई लगातार झमाझम बारिश के कारण शनिवार को पूरा शहर जलमग्न हो गया। लगातार बारिश से शहर की सड़कों से लेकर घरों तक में जलजमाव कायम हो गया। एनएच पर भी तीन फीट तक पानी लगा रहा। वहीं शहर अधिकांश सड़कों पर भारी जलजमाव था। बारिश के कारण पूरे शहर में वाटर लॉक डाउन का नजारा देखने को मिला। मीना बाजार, लाल बाजार समेत शहर के अन्य हिस्सों में स्थित दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। वहीं लोगों के घरों में पानी घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के घर के अहाते व पार्किंग वाले अन्य जगहों पर खड़े किए गए चारपहिया वाहनों के अंदर बारिश का पानी घुस गया। जिससे वाहन मालिकों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। नगर में कहीं तीन फीट तो कहीं चार फीट तक सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आया। जबकि शहर के कमलनाथ नगर...