फरीदाबाद, अगस्त 15 -- बारिश में जलभराव से लगा जाम, लोग घरों में रहने को मजबूर हुए फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बारिश ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सूरत बिगाड़ दी है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई रूक-रूककर बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। ऐसे में शहर की अधिकांश छोटी-बड़ी सड़कों पर जलभराव रहा। नाली-सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर पसर गए। आलम यह है कि लोग दो दिन से घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद बस नाम मात्र का स्मार्ट सिटी है। यहां करोड़ों की कोठियों में रहने वाले लोग कौड़ियों की सड़क पर आवागन करते हैं। हल्की बारिश में भी हालात ऐसे हो जाते हैं कि घर से निकलते ही सड़क पर जलभराव, सड़क पर बने गड्ढों आदि का सामना करना पड़ता है। इससे अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मौसम विभाग के अनुसार हवा में दबाव का असर मौजू...