एटा, जून 1 -- एटा। बारिश के दिनों में शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका कई जगह नए नालों का निर्माण कराने के साथ सहायक और मुख्य नालों की सफाई करा रही है। जल निकासी बेहतर बनाने के लिए पालिका ने कई प्रकार से आधुनिक संसाधन भी जुटाए हैं। शहर की जल निकासी बेहतर बनाने के लिए शहर के नगर पालिका ने अलीगंज रोड से भदों के तालाब तक जाने वाले मुख्य नाले की सफाई शुरू करा दी है। इस नाले की सफाई पॉकलेन मशीन के माध्यम से कराई जा रही है। नाले में पिछले कई वर्षों से जमी सिल्ट और झाड़ियों को मशीन से बाहर निकालकर फेंका जा रहा है। जिससे बारिश के दिनों में शहर का पानी नाले के माध्यम से निर्वाध भदों के तालाब तक पहुंच सके। इसके अलावा कई जगह सहायक नालों की सफाई भी सफाई कर्मियों की टीम बनाकर कराई जा रही है। इसके अलवा मेहता पार्क रोड पर नए नाले का निर्...