फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद/पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश की वजह से दिल्ली-आगरा हाईवे की सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहीं, हाईवे की मुख्य लेन पर भी कई जगह क्षतिग्रस्त हुई है। शहर से लेकर पलवल तक हाईवे पर गड्ढे हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के सेक्टर और कॉलोनियों की सड़कों में गड्ढों ने परेशानी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से मंगलवार दोपहर को दिल्ली-आगरा हाईवे के बाटा मोड़ पर हाईवे की सर्विस सड़क धंसने से बड़ा गडढा हो गया। यहां ट्रैफिक पुलिस ने कोन रखवाए, ताकि वाहन चालक इस गड्ढे की वजह से चोटिल नहीं हो सकें। हाईवे के सेक्टर-चार कट पर एसबीआई बैंक शाखा के पास हाईवे की सर्विस सड़क का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। है। इसी तरह हाईवे के अजरौंदा चौक, वाईएमसीए चौक, मुजेसर कट, बल्लभगढ़ में सोहना रेलवे फ्लाईओवर मोड़ के आस-पास, बल्लभगढ़ बस अड्डा पु...