लखनऊ, अगस्त 11 -- तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज वार्ड के अंतर्गत खजुवा मोहल्ले में सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते एक पुराना खंडहरनुमा मकान ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान काफी समय से जर्जर हालत में था और बारिश से उसकी दीवारें व छत कमजोर हो गई थी। सुबह होते ही अचानक जोरदार आवाज के साथ मकान भरभराकर गिर पड़ा। घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। सूचना पर नगर निगम की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू कराया। निगम अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे जर्जर मकानों की सूची बनाई जा रही है, ताकि समय रहते कार्रवाई कर लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...