कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुक्रवार को बारिश में छाता लगा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के आदर्शनगर, तिवारीपुर, कैलाश नगर, जेके कालोनी का भ्रमण किया। जेके कालोनी चौराहे पर बन रही पानी टंकी के काम को देखा। तिवारीपुर में जनता ने नाली जाम की बात कही तो तत्काल मौके से ही इंजीनियर को फोन कर कहा कि नाली सफाई कार्य हो जाए और दोबारा जलभराव की शिकायत मिली तो समझ लेना। जेके कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान एक पार्क में पहुंचे तो मार्निंग वॉकरों ने उनसे कहा कि वे यहां योग करते हैं तो गर्मी और बारिश से समस्या होती है। इस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द पूरा शेड पार्क में लग जाएगा। इस पर मॉर्निंग वॉकरों ने महाना का आभार जताया। सतीश महाना ने भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर आमजनों से चाय पर चर्चा की। कहा कि ये इलाका ही नहीं बल्कि ...