संभल, जुलाई 1 -- बनियाठेर संवाददाता। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मानकपुर नरौली में लगातार हो रही बारिश में एक ग्रामीण के मकान की छत गिर गई। जिसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। सोमवार सुबह से लगातार बारिश होने से अब मकान जबाव देने लगे हैं। गांव मानकपुर नरौली शिशुपाल के मकान के कमरे में पर बांस बल्ली डालकर पत्थर की पटिया डालकर छत पड़ी हुई है। बारिश होने के कारण बांस बल्ली छत का वजन सह नहीं पाई और छत शाम सात बजे भरभराकर गिर गई। छज के नीचे शिशुपाल की पत्नी भगवानदेई 60 वर्ष मलबे में दब गई। आवाज होने पर परिवार व आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। किसी तरह मलबा हटाकर भगवानदेई को बाहर निकाल गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक भगवानदेई का एक बेटा बाहर रहता है जबकि दूसरा बेटा अपने बच्चों के साथ दू...