बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थानाक्षेत्र के गोखरही गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से महिला मलबे में दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव निवासी रामसिंह की 40 वर्षीय पत्नी फूला देवी बारिश होने पर छत पर पड़ा सामान उठाने गई। सामान उतारने के दौरान अचानक छज्जा टूटकर नीचे गिर गया, जिसके मलबे में दबाकर वह घायल हो गई। घरवाले उपचार के लिए पीएचसी तिंदवारी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...