नई दिल्ली, जून 23 -- बारिश का मौसम आते ही अकसर कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग भी तेज हो जाती है। यही वो मौसम होता है जब लोग प्याज और आलू के पकौड़े सबसे ज्यादा बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन आप अगर हर बार प्याज और आलू के पकौड़े खाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार अपने टेस्ट बड्स को दीजिए, एक नया स्वाद। जी हां, ट्राई करें पोहा पकौड़ा। पोहा पकौड़ा की रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी बल्कि सेहत के लिए हेल्दी भी है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं पोहा पकौड़े।पोहा पकौड़े बनाने के लिए सामग्री -डेढ़ कप- पोहा -1/2 कप उबले हुए मैश्ड आलू -1 छोटा चम्मच हरी मिर्च कटी -2 बड़े चम्मच हरा कटा धनिया -1/2 छोटा चम्मच जीरा -1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1/2 छोटा चम्मच चीनी -1 छोटा चम्मच नींबू...