नई दिल्ली, जुलाई 24 -- बारिश का मौसम आते ही कुछ चटपटा या क्रिस्पी सा खाने का दिल करने लगता है। खासतौर पर इस मौसम में बाहर के स्ट्रीटफूड खूब ललचाते हैं। लेकिन बड़े हो या बच्चे, अगर बीमार नहीं पड़न चाहते तो स्ट्रीट फूड को पूरी तरह अवॉएड करना जरूरी है। ऐसे में चटपटा खाने की क्रेविंग का क्या करें। तो जब कुछ तीखा, चटपटा सा खाने का मन करे तो बस दस मिनट में तैयार कर लें ये आलू कचालू। जिसे बनाना बहुत आसान है और ये आपके मुंह के टेस्ट को भी पूरी तरह से बदल देगा। नोट कर लें आलू कचालू की रेसिपी।आलू कचालू की सामग्री चार से पांच उबले हुए आलू एक प्याज टमाटर इमली का गूदा एक नींबू बारीक कटी हरी धनिया चार चम्मच जीरा एक चम्मच काली मिर्च दो सूखी लाल मिर्च दो चम्मच धनिया साबुत नमक काला नमक चाट मसाला बेसन सेवआलू कचालू बनाने की रेसिपी आलू कचालू पूरी तैयारी के स...