मधुबनी, मई 6 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के पासवान टोला के लोग पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बाद भी फजीहत झेल रहे हैं। वर्षों से इन्हें न तो योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है और न ही मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध हो रही हैं। पेयजल और सड़क पर जलजमाव यहां की मुख्य समस्याएं हैं। यहां के लोगों की शिकायत है कि इनकी समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है। वार्ड में नाला निर्माण नहीं होने से बरसात के मौसम में सड़कों पर जलजमाव होता है। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि पानी घरों के अंदर घुस जाता है। चंदा देवी, इन्द्रकला देवी, अंजू देवी, अमोला देवी आदि ने मोहल्ले की समस्या को लेकर कहा कि पूर्व में हमलोग पंचायत में थे। मुखिया के द्वारा जो कार्य किया गया, वही अब भी है। नगर निगम में शामिल होने के बाद से मोहल्ले के विकास को लेकर कोई कार्य नहीं कराया गया है। अ...