वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले दिनों भारी बारिश में गिरे सौ साल पुराने पीपल के पेड़ को आईआईटी के विशेषज्ञों ने दोबारा खड़ा कर दिया। आईआईटी की आईडब्ल्यूडी टीम ने विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग कर्मचारियों के साथ मिलकर पेड़ को पुनर्जीवित किया है। अब पेड़ की खास देखरेख की जा रही है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आईआईटी और बीएचयू के इस साझा प्रयास की सराहना की जा रही है। आईआईटी की प्रवक्ता स्वाति बिस्वास ने बताया कि आईडब्ल्यूडी टीम के तकनीकी निर्देशन और बीएचयू के उद्यान विशेषज्ञों के सहयोग से बीते शुक्रवार को दो जेसीबी और एक हाइड्रा की सहायता से इस विशाल पेड़ को सावधानीपूर्वक खड़ा किया गया। यह पहल संस्थान की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और सतत विकास के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाती है। संस्थान प्रशासन ने इस समन्वित प्रयास की सर...