सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर ग्राम पंचायत के पोखरियाडीह में एक व्यक्ति मिट्टी की दीवार पर पालीथीन तान कर पूरे परिवार के साथ जीवन बसर कर रहा था। शनिवार को बारिश के चलते उसके आशियाने की दीवार गिर गई। इससे अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आवेदन के तीन साल बाद भी आवान नहीं मिल पाया। आवास की आस लगाए बैठे हैं लेकिन सुविधा नहीं मिल पा रही है। पोखरिया डीह निवासी मक्कू पुत्र बिस्मिल्लाह और उनका परिवार पिछले कई वर्षों से पालीथीन के नीचे जीवन बिता रहे हैं। ठेला चलाकर परिवार का पेट पालने वाले मक्कू को अपने पिता से मिली जमीन पर पन्नी का सहारा लेना पड़ा, क्योंकि गरीबी ने उन्हें छत नसीब नहीं होने दी। सरकारी आवास के लिए आवेदन के बावजूद अभी तक मक्कू...