मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बारिश में स्कूल का नया बना शौचालय गिर गया। मीनापुर के राघोपुर स्कूल का यह मामला है। शौचालय गिरने से ग्रामीणों में भी आक्रोश है। अभिभावकों ने कहा कि अभी हाल फिलहाल में यह शौचालय बना था। भ्रष्टाचार का यह नमूना है। इधर, लगातार बारिश की वजह से शनिवार को सरकारी से लेकर निजी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। सरकारी स्कूलों में मुश्किल से 10-15 फीसदी बच्चे ही स्कूल आए। कई स्कूलों में छत से पानी टपकता रहा तो कई जगहों पर कक्षा में भी पानी घुस गया। शिक्षा भवन के कार्यालय में भी पानी जमा रहा। जिला स्कूल कैंपस समेत कई स्कूलों में पानी जमा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...