अयोध्या, अगस्त 6 -- तारुन। मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान तारुन ननसा मार्ग पर एक पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ गिरने के कारण आवागमन बाधित हो गया।सड़क पर भावपुर गांव के पास पेड़ के धराशायी होने से सड़क बाधित हो गई। इसके अलावा पेड़ सड़क के किनारे लगे बिजली के तारो पर गिर भी गिर गया, जिससे तार टूटकर जमींदोज हो गये। हालांकि बिजली के तार के गिरने की खबर पर बिजली कर्मी तुरन्त बरसात में मौके पर पहुच कर तारो को खम्भे से खोलकर बिजली सप्लाई बंद कर दिया, जिससे कोई हादसा नही हुआ। बिजली के तारों के गिरने से कई गांवो की आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...