गाजीपुर, जुलाई 3 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अवराकोल निवासी भभीखन राम के मकान पर मंगलवार की रात बारिश के दौरान पीपल का पेड़ गिर गया। जिसमें दो महिलाओं को हल्की चोट लगी। वहीं मकान की दीवार गिर गई तथा टिनशेड और झोपड़ी जमीदोंज हो गयी। अवराकोल निवासी भभीखन राम के मकान तथा टिनशेड पर मंगलवार की रात बारिश के साथ हवा में पीपल का पेड़ गिर गया। हादसे में मकान के अंदर भोजन कर रही भभीखन राम की पत्नी 60 वर्षीय ललीया देवी, 28 वर्षीय नीतू देवी पुत्र अतिश सागर दब गयीं। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा झोपड़ी में दबे ललिया देवी, नीतू देवी व अतिश सागर को बाहर निकाला। हादसे में ललिया देवी तथा नीतू देवी को हल्की चोट लगी थी जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। मकान में रखा साइकिल,सिलाई मशीन तथा खाने पीने का समान दब कर नष...