लातेहार, अगस्त 25 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में बेतला के रफीक अंसारी का खपरैल मकान बीती रात अचानक गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं घर में सोए रफीक और उसके परिजन नसीम अंसारी,नूरजहां बीबी,कशिश,मो. सारिक आदि ने आनन-फानन में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसबारे में भुक्तभोगी रफीक ने बताया कि रात में यदि उसका बेटा नसीम घर गिरने का शोर नहीं मचाता तो सभी परिजन दीवार के मलवे में दब जाते और घर का नजारा कुछ और ही हो गया होता। आगे रफीक ने कहा कि कई बार आवेदन देने के बाद भी उसे पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। जिसकी वजह से वे अपने वर्षों पुराने जर्जर खपरैल मकान में सपरिवार जीवन गुजार रहे थे। पर बीती रात उसे भी गिरकर ध्वस्त हो जाने से रहने को लेकर काफी चिंतित- परेशान हैं। वहीं रफीक ने फिलहाल प्लास्टिक तानकर उ...