जौनपुर, अगस्त 10 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव में बारिश की वजह से पुराना कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबकर घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। बुद्धलाल गौड़ ने बताया कि घर में मेरा और मेरे भतीजे ज्ञानेंद्र कुमार का परिवार रहता है। लगातार कई घंटों बारिश के दौरान मकान का चार कमरा भर भराकर गिर गया। परिवार के लोगों ने बाहर भाग कर जान बचायी। मलबा बगल से गुजर रही सड़क तक फैल गया। मकान में रखा बड़ा बॉक्स, दो पंखा, आलमारी, राशन, कपड़ा आदि समान नष्ट हो गया। परिवार को रहने के लिए दूसरा कोई ठिकाना नहीं बचा है। मकान के बचे हुए भाग पर पालीथीन डालकर गुजर बशर कर रहे है। आवास के लिए ब्लाक पर कई साल से चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन आवास नहीं मिला है। घटना की सूचना लेखपाल को दी गई है, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई जांच पड़ताल करन...