उरई, अप्रैल 13 -- जालौन। रात हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के वविभिन्न वार्ड में नियमित रूप से नालियों की सफाई न होने के चलते सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरवासी अब खुद ही सड़कों की सफाई करने को मजबूर हो गए हैं, जिससे जनमानस में पालिका प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। नगर में सफाई व्यवस्था की बड़ी समस्या यह है कि नगर पालिका परिषद में सफाई निरीक्षक का पद खाली पड़ा है। ऐसे में सफाई व्यवस्था की कमान आरआई के हाथ में है। ऐसे में सफाई व्यवस्था जैसे अहम कार्य में लापरवाही हो रही है। नगर के अधिकांश नाले व नालियां सिल्ट से भरे पड़े हैं, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। शनिवार रात हुई तेज बारिश के बाद वार्ड एक के मोहल्ला दलालनपुरा चिमनदुबे में मुवीन के घर के पा...