नई दिल्ली, जून 22 -- मानसून के मौसम में उमसभरी गर्मी बेहाल कर देती है। तापमान गर्म और बेहद नमी भरा हो जाता है। जिसकी वजह से अंदर-बाहर चारों तरफ बैक्टीरिया के उगने के लिए मुफीद माहौल रहता है। खासतौर पर शरीर का टेंपरचेर बेहद गर्म होता है। वहीं पसीने की वजह से शरीर में नमी बनी रहती है। ऐसे में जिन बॉडी के कोनों में हवा नहीं मिलती तो वहां पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इन बैक्टीरिया की वजह से ही शरीर में खुजली भी होती है। शरीर में होने वाली इस खुजली को कम करने और दूर भगाने के लिए आयुर्वेदिक उपायों को अपनाया जा सकता है। जो ना केवल आसानी से मिल जाते हैं बल्कि पैसा भी खर्च नहीं पड़ता है।नहाने के पानी में मिलाएं ये पत्तियां बारिश में पसीने की वजह से खुजली परेशान कर रही है तो आयुर्वेद में इस पेड़ की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए बताया गया है। जि...