गढ़वा, जून 29 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के ढेकुलिया गांव में बारिश के कारण अजीत ठाकुर का खपरैल कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। मकान गिरने से घर में रखा हुआ राशन और अन्य सामान मलबे के नीचे दब गया। परिवार किसी तरह बाल बाल बच गया। घर ध्वस्त होने के बाद पीड़ित परिवार घर के आंगन में प्लास्टिक का तिरपाल बनाकर उसके नीचे पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात गुजारने को विवश है। दो कमरों के कच्चे मकान में अजीत अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था। बारिश के कारण एक कमरा तो पूरी तरह जर्जर हो गया है। उसमें रहना खतरे से खाली नहीं है। वहीं दूसरा कमरा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूम हो कि अजीत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। घर क्षतिग्रस्त होने से परिवार बरसात में बेघर हो गया है। उसकी आमदनी उतनी नहीं है कि वह घर की मरम्मत ...