शामली, अगस्त 1 -- बारिश के चलते क्षेत्र के गांव अबदाननगर में टांसफार्मर के खंभे में करंट उतरने से भैंसे की मौत हो गई। इस दौरान एक बालक को भी बिजली के करंट का झटका लगा। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध जताया। गुरुवार को गांव अबदान नगर निवासी वाजिद के घेर में भैंसा बंधा हुआ था।भैंसा किसी कारण से खुलकर बाहर तरफ चला गया। भैंसे को पकड़ने के लिए वाजिद का पुत्र अरशद उसके पीछे पीछे जा रहा था तभी खुले में रखें ट्रांसफार्मर के पोल से लगने पर भैंसे की करंट लगने से मौत हो गई जबकि अरशद करंट का झटका लगकर पीछे गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई वरना बड़ा हादसा हो जाता। भैंसे की मौत से परिजनों में सदमा है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये की कीमत के भैंसे की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रां...