नई दिल्ली, जून 18 -- कैप्री का नाम सुनकर अगर आप सोच रही हैं कि ये पुराना फैशन है, तो आप गलत है। साल 2025 में एक बार फिर से कैप्री का ट्रैंड लौट आया है। और,अगर आपके पास कैप्री नहीं है तो मार्केट से खरीद लें। वैसे भी बारिश के मौसम में कंफर्टेबल होने के साथ ही कीचड़ और पानी से बचने में कैप्री काफी मदद करती है। खासतौर पर अगर आप रोज ऑफिस जा रहीं या घर से बाहर निकल रहीं तो मानसून में कैप्री पहनकर ना केवल स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि ये गंदी भी नहीं होगी। लेकिन कैप्री को लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से स्टाइल करने का तरीका जरूर सीख लें। कौन से टाइप के टॉप और फुटवियर के साथ इसे मैच करना है? आइए इस बारे में हम बताते हैं।प्वाइंटेड हील वाले स्टिलिटोज प्वाइंटेड हील वाले स्टिलिटोज अगर रखी हैं तो बस उन स्टिलिटो को कैप्री के साथ पहनें। ये स्टाइलिश दिखेंगे। ऑफिस से...