लातेहार, जून 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । केचकी फॉरेस्ट चेकपोस्ट के पास का 33 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली का खंभा अचानक झुककर 45 डिग्री का कोण बनाने लगा। हालांकि बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं मामले में विद्युतकर्मी असलम अंसारी, चंदन कुमार, सोनू प्रसाद और धीरेंद्र कुमार ने वन विभाग के ट्रेंच में पानी के तेज बहाव से खंभे की नींव की मिट्टी बह जाने से खंभे को झुकने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झुके हुए खंभे को चैनकुपी के जरिए ठीक कर दिए जाएंगे। मालूम हो कि उक्त खंभे को झुकने की वजह से क्षेत्र में पिछले 18 घंटों से बिजली सेवा पूरी तरह ठप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...