कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई प्रदेश स्तरीय पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। तेज सर्द हवाएं और लगातार हो रही बारिश के बावजूद खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ गोल दागते नजर आए। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें मेजबान कानपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुरादाबाद को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुरुवार को स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और एकता की भावना को भी सशक्त करता है। यह केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि टीम भावना, रणनीति और अनुशासन का संगम है। प...