हरिद्वार, जुलाई 16 -- डीएम मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुधवार को तेज बारिश के बावजूद शहर और कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और अलकनंदा तिराहा सहित कई स्थानों पर यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट और ग्लूकोज के पैकेट बांटे। डीएम और एसएसपी ने शहर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के साथ ही मुख्य कांवड़ मार्गों का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अमले से मुलाकात की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बरसात के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों से बरसाती, छाता आदि सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई कर कहा कि मौसम चाहे जैसा भी हो, श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा सर्वोपरि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...