चतरा, जून 23 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। पिछले पांच दिनों से हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश से कई गरीबों का आशियाना छिन गया। वैसे में ग्रामीण अंचल प्रशासन के साथ-साथ थाना से मदद की गुहार लगाया है। जबकि आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग किया है। बताया गया की बारिसाखी पंचायत के नयाखाप गांव के सुनील यादव,बारिसाखी के नारायण दांगी,मनोज दांगी, सोहर दांगी, पेकसा गांव के पिंटू कुमार के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायत से मिट्टी के मकान ध्वस्त होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है। मिट्टी के मकान ध्वस्त हो जाने से कई परिवारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिसाखी की पंचायत के उप मुखिया वीरेंद्र उर्फ विकास कुमार पांडेय ने सभी प्रीत परिवारों को मुआवजा देने की मांग किया है। इधर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने सभी राजस्व कर्मचारियों को बार...