रांची, जुलाई 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी सदर प्रखंड अंतर्गत डाडीगुटु पंचायत के बेलागड़ा गांव में सोमवार रात भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबने से घर में रह रही 60 वर्षीय हन्ना टूटी की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब लगातार हो रही बारिश के चलते मिट्टी से बना उनका जर्जर घर अचानक गिर गया। घटना के समय घर में हन्ना टूटी और उनका पुत्र बेलोम टूटी ही मौजूद थे। घर गिरते ही बेलोम किसी तरह मलबे से बाहर निकल आया, लेकिन हन्ना टूटी मलबे के नीचे दब गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन ने पहुंचाया राहत सामग्री: घटना की जानकारी मिलते ही सदर बीडीओ ज्योति कुमारी और अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से ...