फिरोजाबाद, फरवरी 21 -- सुहागनगरी में गुरुवार को सुबह आसमान पर बिजली के गरजते ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। लगभग दो घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। आसमान साफ होते ही बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई। लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। सुबह लगभग पांच बजे जैसे ही बारिश का क्रम शुरू हुआ वैसे ही अधिकांश विद्युत उपकेंद्रों पर अनहोनी को देखते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत केंद्र के अलावा इंडस्ट्रियल एरिया, सुहागनगर, गांधी पार्क, पुरुषोत्तम बिहार के अलावा रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर लगभग दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। आसमान साफ होते ही क्रमबद्ध तरीके से सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई। सुबह के समय बिजली के अभाव में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। एसएन मेडिकल कॉलेज विद्युत उपकेंद्र के...