कानपुर, अगस्त 5 -- कानपुर। झमाझम बारिश के बाद मंगलवार दोपहर को भी इलाकेवार तेज बारिश हुई। कहीं पर पेड़ गिरा तो कहीं पर सड़क धंस गई। सिविललाइंस और गंगागंज, पनकी में सड़क धंसी। इसकी वजह से ट्रैफिक अव्यवस्थित हुआ। हमीरपुर रोड पर मिलिट्री कैंप चौराहे पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। गंगागंज पनकी में तो कई दिन गुजरने के बाद धंसी सड़क ठीक न हुई तो आसपास के लोग गड्ढे में कूड़ा डालने लगे हैं। उधर, जूही खलवा पुल, परमट मंदिर कॉरिडोर सहित कई जगह भरा पानी तो निकल गया पर सिल्ट फैल जाने से दोपहिया वाहन सवारों को इन रास्तों पर सफर जानलेवा बन गया। जूही खलवा पुल में बीती रात भरा पानी तो निकल गया। मंगलवार की सुबह मिलिट्री कैंप कालोनी चौराहे के पास एक पेड़ गिर गया। विशालकाय पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया पर पेड़ की चपेट में आकर बिजली पोल भी टूट कर झुक गया। इससे ...