रामपुर, जनवरी 24 -- बारिश में हाइटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन से नगर सहित आसपास तीन दर्जन से भी अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली ठप रहने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। शुक्रवार की दोपहर टांडा से दढ़ियाल होकर मसवासी पहुंच रही हाइटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया। जिससे नगर सहित आसपास करीब चालीस गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली के ठप रहने से बारिश में जहां एक ओर लोगों को परेशानी हुई तो वहीं दूसरी ओर पेयजल की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ा। शाम को सभी ओर अंधेरा छा गया। हांलांकि बिजली कर्मी लाइन पर पेट्रोलिंग करते रहे लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। अंधेरा छाया रहने से लोगों को चोरी की घटनाओं का भी डर बना रहा।

हिंदी हिन...