देवघर, जुलाई 18 -- देवघर। उर्दू प्राथमिक विद्यालय टाभाघाट मोमिन का पुराना भवन लगातार हो रहे बारिश में गिर गया। हालांकि पुराने भवन के गिरने से कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.बशी अखतर ने कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय टाभाघाट मोमिन का पुराना विद्यालय भवन वर्ष 1994 में बनाया गया था। पुराना भवन जर्जर हो जाने के बाद दो कमरे का नया विद्यालय भवन बनाया गया। कहा कि विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में कुल 73 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। विद्यालय के एक कमरे में कक्षा का संचालन किया जाता है और दूसरे कमरे में मध्याह्न भोजन के लिए खाना बनाया जाता है। कहा कि विद्यालय का 9 डिसमिल जमीन है। पुराने भवन के स्थान पर अगर एक कक्षा रुम, रसोईघर और शौचालय का निर्माण करा दिया जाता तो बच्चों के लिए अच्छा रहता...