हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह दिल्ली से बनारस जा रही 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस हथरस जंक्शन स्टेशन के आउटर पर अचानक रुक गई। सिग्नल न मिलने के चलते ट्रेन करीब 5 मिनट तक यहां रुकी रही। ट्रेन को मैनुअल सिग्नल के आधार पर हाथरस जंक्शन स्टेशन तक लाया गया। यहां करीब एक मिनट रुकने के बाद उसे मैनुअल सिंगनल से ही कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया। मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के दौरान बिजली चमकने के कारण हाथरस जंक्शन स्टेशन के डाउन ट्रैक पर सिग्नल के कुछ फ्यूज उड़ गए। इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टेशन पर आने से पहले ग्रीन सिग्रल नहीं मिल पाया। इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस करीब पांच मिनट तक आउटर पर रुकी रही। मैनुअल सिंग्नल के आधार पर ट्रेन को स्टेशन तक लाया गया। यहां करी...