शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में शनिवार देर रात से हो रही बारिश ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। आधे से ज़्यादा ज़िले की बिजली सप्लाई कई घंटों तक ठप रही। लगातार लाइन ब्रेकडाउन और पोल टूटने से करीब सवा दो लाख उपभोक्ता बिजली संकट से जूझते रहे। सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां 12 से 15 घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रही। शहरी इलाकों में भी कई जगहों पर बिजली की आंखमिचौली जारी रही। मदनापुर विद्युत उपकेंद्र के सामने पेड़ गिरने से 11 केवी लाइन के कई पोल टूट गए। इससे हाइवे पर आवागमन भी कुछ देर के लिए ठप हो गया। इस कारण 83 गांवों की बिजली सप्लाई 12 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। लाइनमैन ने पोल हटाने की कोशिश की, लेकिन संसाधनों के अभाव में कार्य बाधित रहा। शनिवार रात हुई बारिश...