नई दिल्ली, अगस्त 28 -- जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू में मंगलवार से बुधवार के बीच हुई बारिश ने पिछले 115 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस दौरानन करीब 296 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश की वजह से सबसे ज्यादा जन हानि वैष्णों देवी की यात्रा करने के लिए दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं की हुई है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे जम्मू कश्मीर में अभी तक 41 लोगों ने भारी बारिश की वजह से अपनी जान गंवा दी है। इसमें से 34 लोगों की मौत वैष्णों देवी के रास्ते पर अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन की वजह से हुई है। इस हादसे में 28 लोग जख्मी है, जबकि कई लापता भी हैं। हालांकि बारिश में कुछ कमी आने के बाद पूरे राज्य में राहत और बचाव के कार्यों में तेजी आई है। मंगलवार को तेजी के साथ बारिश और रा...