संभल, सितम्बर 2 -- संभल। प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, पक्का बाग सरायतरीन में रविवार को बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन एवं 26वें भव्य विशाल भंडारे का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। आयोजन की तैयारियां कई दिन पूर्व से ही समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही थीं, लेकिन कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बीती रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने व्यवस्थाओं की परीक्षा ले ली। इसके बाद भी न तो आयोजकों का उत्साह कम हुआ और न ही श्रद्धालुओं में श्रद्धा। बारिश के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बारिश के कारण मंदिर परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आयोजन की व्यवस्थाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं। लेकिन प्रशासन एवं नगर पालिका की तत्परता से हालात जल्दी काबू में आ गए। पम्प के जरिए पानी की निका...