बरेली, अगस्त 4 -- सावन के अंतिम सोमवार पर भोर से ही सप्तनाथ मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कांवड़ियों के 150 से अधिक जत्थों ने किया भोलेनाथ पर जलाभिषेक, तमाम जगह हुआ भंडारे का आयोजन फोटो : अजय 01 से 04 तक, दीप 50, 51 बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर सप्तनाथ मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। रात से ही हो रही बारिश के बावजूद भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में लगी। तमाम कांवड़ियों के जत्थों ने रविवार रात से ही सप्तनाथ मंदिरों में जलाभिषेक के लिए अपना डेरा जमा लिया था। अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ व वनखंडीनाथ मंदिर में रात तीन बजे भीड़ को देखते हुए मंगला आरती कर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। सभी मंदिरों में सबसे पहले कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। इ...