कानपुर, जून 22 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग बिग बैश सीजन-3 वेटरंस लीग में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कैरेबियन ब्लूस ने एसएस क्रिकेटर्स को पांच विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन ने कानपुर चैम्पियन को पांच विकेट से हराया। गंगा बैराज स्थित बीसीए मैदान पर खेले गए मैच में एसएस क्रिकेटर्स ने 15.4 ओवर में 105 रन बनाए। टीम की ओर से मो. फरहान ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्चित शुक्ला ने तीन, राज तोमर व अनुराग पांडे ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में कैरेबियन ब्लूस ने 13.5 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से गौरव मिश्रा ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में दर्शित व नुरुउद्दीन ने दो-दो विकेट लिया। गौरव मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जाजमऊ स्थित एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए ...