पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र इस बार पंद्रह दिन पहले यानि एक नवंबर से चालू हो जाएगा। इसके लिए शासन से आए निर्देशों के क्रम में मानसून सत्र बीतने के बाद तैयारियों को शुरू कर दिया जाएगा। शासन से आए निर्देशों के क्रम में प्रभारी फील्ड डायरेक्टर ने शासन के निर्देशों को क्रियान्वित कराने के लिए डीएफओ पीटीआर को कहा है। बीते पर्यटन सत्र में बारिश की कमी के चलते छह नंवबर को ही पर्यटन सत्र शुरू कर दिया था। इसके बाद 15 नवंबर को सत्र का समापन कर लिया गया था। हालाकि उससे पूर्व पर्यटन सत्र 25 नंवबर को समाप्त हुआ था। पीटीआर समेत प्रदेश में टाइगर रिजर्व अभ्यारणों को इस बार एक नवंबर से ही सैलानियों के लिए आवाजाही को पर्यटन सत्र शुरू करने के निर्देश आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...