उन्नाव, अप्रैल 11 -- उन्नाव । जिले में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से जलमग्न फसलों को लेकर चिंतित किसानों को शुक्रवार दिनभर रही तेज धूप ने राहत दी है। इससे उनकी गेहूं और सरसों की फसल को संजीवनी मिल गई है। सफीपुर, हसनगंज समेत ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल बचाने की जद्दोजहद में दिखाई दिए। राजू, दुलारे, शिवा, रहुफ ने बताया कि बारिश की वजह से वे गेहूं को थ्रेसर से नहीं कटवा पाए थे। अब सुबह से निकली धूप के कारण सरसों और गेहूं को सुखाकर थ्रेसर से कटवा लेंगे। फसलों पर प्रभाव तो पड़ा है, लेकिन धूप निकलने से बचाने की आस भी जगी है। असल में, भीषण गर्मी के प्रकोप पर गुरुवार सुबह ब्रेक लगा। एकाएक मौसम बदला तो फिर रुका नहीं। तेज आंधी, बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। हालांकि, गर्मी से राहत भी मिली पर दूसरे दिन शुक्रवार...