कटिहार, अप्रैल 17 -- कटिहार, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गेहूं की कटाई के साथ ही इसकी खरीदारी ने रफ्तार पकड़ ली है। खास बात यह है कि इस बार व्यापारी खुद गांवों के खलिहान और किसानों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं और बढ़े हुए दाम पर गेहूं खरीद रहे हैं। शुरुआत में जहां गेहूं का भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं अब यह बढ़कर 2800 रुपये तक पहुंच गया है। व्यापारियों का कहना है कि औसतन एक कट्ठा में 50 से 70 किलो गेहूं ही निकल रहा है। वहीं, दूसरे राज्यों के स्टॉकस्टि पहले ही बढ़ती कीमत का अंदाजा लगाकर गांव-गांव जाकर गेहूं की खरीदारी करा रहे हैं। गुलाबबाग और सिलीगुड़ी के कई बड़े स्टॉकस्टि अपने लोगों को यह नर्दिेश दे चुके हैं कि किसान यदि ज्यादा भाव भी मांगे तो खाली हाथ न लौटें, क्योंकि आने वाले दिनों में गेहूं का दाम और बढ़ सकता है। थोक व्यापारी रव्द्...