फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बारिश के चलते गेहूं की फसल भीग गई थी। खेतों में जो गेहूं की फसल के बोझ बंधे पड़े थे वह भीगने से किसानो के आगे दिक्कतें हो गई है। किसान अब भीगे गेहूं के बोझों को सिखाने के जतन में लगे है। किसानों को गेहूं की फसल भीगने से काम और बढ़ गया है। जिले में गुरुवार सुबह के समय आंधी के साथ बारिश हुई थी। इससे खेतों में तैयार खड़ी फसल भीग गई थी। जिन किसानों का गेहूं कट चुका था और गेहूं के बोझ खेतों में रखे थे वह भीग गए थे। इसके अलावा खड़ी फसल भी भीग गई थी। खड़ी फसल भीगने से बहुत अधिक दिक्कतें नहीं हुई है। लेकिन जो फ़सल कटी पड़ी थी और एक दो दिन में इसकी खंदाई होना थी लेकिन बारिश हो जाने के कारण यह पूरी तरह से भीग गई थी। अब जब दूसरे दिन मौसम खुला तो किसान खेतों में पूरे दिन भीगे गेहूं को सुखाने में ल...