पीलीभीत, सितम्बर 8 -- जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बरेली से हरिद्वार पर स्थित पुलिस चौकी ललौरी खेड़ा के सामने बनी पुलिया पर सड़क के मध्यम में दरार आने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। गत सप्ताह इसी मार्ग पर बालपुर के सामने फ्लाईओवर पर सड़क धंस जाने से आवागमन प्रभावित हुआ था। हालांकि बाद में उसे ठीक किया गया। पर अब इसी मार्ग पर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के सामने नहर की पुलिया पर सड़क में दरारें आने के कारण दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। बरेली हरिद्वार तथा पीलीभीत और पूरनपुर के लिए भी भारी और छोटे वाहन इसी हाईवे से निकलते हैं। सड़क के धंस जाने से अप्रिय घटना की आशंका है। हालांकि बता दें कि ओवरलोड वाहनों के चलते पूरी सड़क ही गड्ढा युक्त गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किनारे-किनारे झाड़ियां भी दुर्घटना को दावत दे रही हैं। विगत वर्ष आई ब...