अल्मोड़ा, जनवरी 24 -- जिले भर में हुई बारिश और बर्फबारी लोगों के लिए भी मददगार रहेगी। बीते कई दिनों से धधक रहे जंगलों की आग को बारिश बर्फबारी ने शांत किया है। वहीं, बेजान हो रही फसल में भी नई जान आई आई। इसके अलावा संभावित पानी के संकट से भी राहत मिलेगी। इस शीतकाल सीजन में 105 दिनों से बारिश नहीं हुई थी। इससे भूमि की नमी लगभग खत्म हो गई थी। जंगलों में पत्तियों और पिरुल के सूखने से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही थीं। औसतन रोजाना दो से तीन जंगल आग की भेंट चढ़ रहे थे। फायर सीजन से पहले ही जंगलों के धधकने से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई थीं। वहीं, खेती-किसानी को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई थी। शुक्रवार को मौसम के पूर्वानुमान के तहत पूरे जिले में बारिश हुई और ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी से लकदक हो गए। इससे एक बार फिर भूमि की नमी वापस लौट आई है...