हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश आमजन को गर्मी से राहत दे रही है। वहीं बेजुबानों के लिए काल बन रही है। आए दिन शहर से देहात तक पोलों में करंट के चलते पशुओं की मौत हो हो रही है।जिले में बीते साल में एक दर्जन से अधिक पशुओं की करंट की मौत हो गई है। यदि विभागीय कर्मी ध्यान नहीं देते। अब घटना के बाद विभाग मुआवजा देने की तैयारी में हैं। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाखे से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा जिलेभर में शहर, देहात कस्ब में छोटे बड़े 23 हजार पांच सौ ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बारिश के दौरान आए दिन बिजली के पोलों में करंट उतर रहा है। करंट की चपेट में आने से आए दिन बेजुबान चपेट में आ रहे हैं। काल के गाल में समा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...