रामगढ़, जुलाई 8 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि पिछले कई दिनों से जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने रामगढ़ जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक ओर जहां बारिश से किसानों को धान की बुआई में राहत की उम्मीद थी, वहीं अब यह भारी बारिश आफत बनती नजर आ रही है। खेतों में पानी भर गया है, गलियों में कीचड़ फैल गया है और कई मोहल्लों में नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है। स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अस्पताल आने-जाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...