काशीपुर, जून 13 -- काशीपुर। पिछले चार दिनों से जारी भीषण गर्मी से शुक्रवार को लोगों को बड़ी राहत मिली। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और करीब 10:30 बजे के बाद हुई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तेज गर्मी ने उन्हें घरों में कैद कर दिया था, लेकिन बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि महज एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को खा...