संभल, सितम्बर 17 -- जनपद में बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। नालियों के ओवरफ्लो होने के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। हालात ये रहे कि ग्रामीण इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों तक घुस गया। इसके अलावा धान की कटी व खड़ी फसल में काफी नुकसान हो गया। जिसकों लेकर किसान काफी परेशानी दिखाई दिए। शहर में बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं जलभराव की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के शंकर कालेज चौराहा, जिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, आर्य समाज रोड, मोहल्ला नाला व अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या हो गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भोर से शुरू हुई बारिश की वजह से बाजार भी देर से...