कन्नौज, जुलाई 19 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले में बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं मक्का किसानों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बन गया है। हाईवे की सर्विस लेन से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर मक्का फैली हुई है, जो बारिश के चलते सूख नहीं पा रही है। कभी रिमझिम तो कभी बूंदाबांदी से किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गुरुवार रात एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश ने जहां तापमान में गिरावट ला दी, वहीं कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खेतों और घरों के सामने मक्का सूखाने के लिए बिछाई गई फसल बारिश में भीग गई, जिससे फसल खराब होने का खतरा और बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम यूं ही खराब रहा तो मक्का की गुणवत्ता प...